एनएच पर टनकपुर-चंपावत के बीच चार जगह बंद रहा एनएच
चंपावत जिले की 8 सड़कें भी बंद
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 17 जुलाई को तकरीबन दिनभर बंद रहा। एनएच के टनकपुर से चंपावत के 75 किलोमीटर के फासले पर चार जगह पर मलबा आने से सड़क बंद रही। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक सुबह पांच बजे से शाम 4.50 बजे तक सड़क बंद रहा। लगातार आ रहे मलबे को जेसीबी, डोजर आदि मशीनों से हटाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। सड़क बंद रहने से दर्जनों वाहनों में बड़ी संख्या में यात्री फंसे रहे। जिला पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल ने बताया कि फंसे मुसाफिरों को प्रशासन की ओर से पानी, बिस्कुट और अन्य जरूरी सामग्री बांटी गई। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि सड़क बंद होने के दौरान टनकपुर के ककरालीगेट में मैदान की ओर आने वाले वाहनों को सुरक्षागत कारणों से रोका गया था। एनएच के अलावा चंपावत जिले की 8 सड़कें भी बंद हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंद सड़कों की ये रही तस्वीर:
चल्थी: सुबह 5 बजे से सुबह 5.50 बजे तक।
कोट अमोड़ी किमी 99 में: सुबह 5.3० बजे से शाम 4.45 बजे तक।
स्वांला: सुबह 6 बजे से शाम 4.30 बजे तक।
कोट अमोड़ी किमी 100 में: 6.40 बजे से शाम 4.36 बजे तक