लोहाघाट विकासखंड के पुलहिंडोला में मचाई अराजकता
सहमे ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। देवभूमि के पहाड़ी हिस्से में ये सरासर गुंडागर्दी है अराजकता है। लोहाघाट विकासखंड के गुमदेश क्षेत्र का पुलहिंडोला बाजार। यहां कई अराजक तत्वों ने पॉलीहाउस को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा कार और बाइक को भी अराजक तत्वों ने आग में झोंकने की कोशिश की। बस गनीमत यह रही कि किसी तरह ये प्रयास कामयाब नहीं हो सके। इस वारदात से क्षेत्र में खौफ छाया है। ग्रामीणों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
टैक्सी चालक मदन सिंह धौनी ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात अराजक तत्वों ने पुलहिंडोला बाजार में घर के बाहर खड़ी उनकी वैगनआर कार और बाइक, लक्ष्मण सिंह भंडारी की ओरा कार, कृष्णनाथ, बची सिंह भंडारी की बाइक के कवरों में आग लगाकर उन्हें जलाने का प्रयास किया। साथ ही मदन सामंत के मैक्स वाहन के शीशे भी चकनाचूर कर दिए। धौनी ने बताया कि अराजक तत्व बाइक और कार के कवरों में आग लगाकर भाग गए। गनीमत रही कि किसी तरह आग बुझ गई और बड़ा नुकसान बच गया। लेकिन इससे पूर्व अराजक तत्वों ने काश्तकार लक्ष्मण सिंह भंडारी के पॉलीहाउस को जलाकर नष्ट कर डाला।
आग लगाने की घटना से लोग सहमे हुए हैं। घरों के बाहर सड़क किनारे वाहनों को खड़ा करने में लोग डर रहे हैं। लोगों ने पुलिस से अराजक तत्वों की पहचान कर कार्रवाइ करने की मांग की है। वहीं पंचेश्वर कोतवाली के प्रभारी हेमंत कठैत ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, लेकिन अभी वारदात से संबंधित कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। पुलहिंडोला बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। अराजक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।