BNS व SC-ST अधिनियम में 11 जुलाई की रात दर्ज हुआ मुकदमा गुदमी के प्रधान ने गांव के कुछ लोगों पर 10 जुलाई को बदसलूकी, जातिसूचक शब्द बोलने और जूते-चप्पलों की माला पहना कर अपमानित करने का आरोप लगाया
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। बनबसा क्षेत्र की गुदमी ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान विनीता राणा को जूते-चप्पल की माला पहनाने और बदतमीजी करने के मामले में तीन महिलाओं सहित नौ नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि ग्राम प्रधान की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर 11 जुलाई की रात को मुकदमा दर्ज किया गया है। गड़ीगोठ गुदमी निवासी हेमा खड़ायत, लीला दिगारी, जानकी कलौनी, निर्मला दिगारी, रोहित जेम्स, पिंकी जेम्स, संजीत सिंह, दिनेश कलौनी, निखिल जेम्स व अन्य के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 192, 351, 352 व अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। टनकपुर के पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा मामले की जांच करेंगे। प्रधान विनीता राणा ने गांव के कुछ लोगों पर 10 जुलाई को बदसलूकी, जातिसूचक शब्द बोलने और जूते-चप्पलों की माला पहना कर अपमानित करने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया में जूते-चप्पलों की माला पहनाने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
नुमाइंदों ने अभद्रता करने वालों पर कार्रवाई की मांग की
टनकपुर/बनबसा। ग्राम प्रधान विनीता राणा के साथ हुई अभद्रता की निंदा करते हुए टनकपुर और बनबसा क्षेत्र के ग्राम प्रधान व जन प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंप आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है।