खनन कारोबारी पर फायर झोंकने का मामला…गिरफ्तार किया गया कारोबारी का भाई

घायल कारोबारी की पत्नी की तहरीर पर जेठ, जेठानी और भतीजे पर दर्ज किया गया है मुकदमा
टनकपुर के नायकगोठ में सोमवार रात कुत्ते को लेकर हुए विवाद में भतीजे ने चाचा को मारी थी गोली

देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के नायकगोठ गांव में मामूली विवाद के बाद खनन कारोबारी पर फायर झोंकने के मामले में पहली गिरफ्तारी हो गई है। इस मामले में खनन कारोबारी के ही भाई को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। घायल खनन कारोबारी की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
बुधवार को नायकगोठ निवासी प्रेमा पत्नी दीपक सिंह ने टनकपुर थाने में अपने जेठ राजीव सिंह, जेठानी दीपा देवी और भतीजे कार्तिक ठाकुर के खिलाफ तहरीर दी थी। तहरीर में कहा गया कि 8 जुलाई की रात को उसका भतीजा कार्तिक तमंचा लेकर उनके कुत्ते को मारने का प्रयास कर रहा था। जिसका उनके पति दीपक ने विरोध किया। समझाने के बावजूद कार्तिक तमंचा लहरा रहा था। जिसके बाद कार्तिक ने उनके पति दीपक के सीने में गोली मार दी। तहरीर में कहा गया है कि कार्तिक को उसके पिता राजीव सिंह और मां दीपा देवी का समर्थन मिल रहा था। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि घायल दीपक उर्फ बिट्टल की पत्नी की तहरीर के आधार पर बृहस्पतिवार को राजीव सिंह को गिफ्तार कर लिया है। उनकी पत्नी दीपा देवी और फायर करने वाले कार्तिक की तलाश की जा रही है। आरोपितों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 351 (2) 49 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!