चंपावत जिले की 57 सड़कें अब भी बंद
देवभूमि टुडे
चंपावत। 4 जुलाई से लगातार हुई बारिश आखिरकार 8 जुलाई की अपरान्ह थम गई। बारिश बंद होने के बाद 9 जुलाई की सुबह हल्की धूप आने से लोगों को राहत मिली। वहीं 8 जुलाई की शाम को खुला टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 8 जुलाई की रात 11 बजे से 9 जुलाई सुबह 7 बजे तक स्वांला पर फिर बंद रही।
अलबत्ता मंगलवार सुबह से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग सभी वाहनों के लिए सुचारू हो गया। इसके अलावा चंपावत जिले के 57 सड़कें बंद हैं। डीएम नवनीत पांडे का कहना है कि बंद सड़कों को खुलवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं भारी बारिश के बाद से जिले की अधिकांश सड़कों में आवाजाही बेहद जोखिम भरी है। पूर्णागिरि धाम को जाने वाली सड़क भी बंद है। जिले में कम बारिश के चलते बनबसा के शारदा बैराज से रेड अलर्ट हट गया है। 9 जुलाई को water discharge घट कर 96064 रह गया। इसके चलते भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बनबसा बैराज से 3 दिन बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई।
चंपावत जिले में बीते 24 घंटे बारिश का आकड़ा (सुबह 8 बजे तक)
चंपावत: 22 मिलीमीटर, लोहाघाट:05.50 मिलीमीटर, पाटी:06 मिलीमीटर और बनबसा 57 मिलीमीटर।