आफत की बारिश… चंपावत का सड़क संपर्क कटा, जगह-जगह नुकसान, NH सहित 34 सड़कें BLOCK बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया

बेलखेत-सजौली गांव का पैदल पुल टूटा, अमोड़ी राजकीय डिग्री काँलेज भवन के मुख्य द्वार तक नदी का पानी पहुंच, बडे़ पैमाने पर सरकारी और निजी संपत्ति का नुकसान, अधिकांश मार्गों पर आवाजाही पर ब्रेक, 24 घंटे में बनबसा 400 पार, चंपावत में 224 मिलीमीटर बारिश

देवभूमि टुडे

चंपावत। 4 जुलाई से लगातार हो रही बारिश थम नहीं रही है। लगातार चौथे दिन भी भारी बारिश जारी रही है। बीते 24 घंटे में चंपावत की बारिश का आकड़ा 200 पार हो गई। वहीं जिले के मैदानी क्षेत्र बनबसा में सर्वाधिक 431 मिलीमीटर बारिश हुई। मूसलाधार बारिश ने व्यवस्थाओं को छिन्न-भिन्न कर दिया है। चंपावत जिले का सड़क संपर्क तकरीबन कट गया है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग करीब 1 घंटा खुलने के बाद 7 जुलाई शाम 7 बजे से बंद है। पूर्णागिरि धाम को जाने वाली सड़क भी बंद है। इसके अलावा जिले की 32 अन्य सड़कें बंद हैं। भारी बारिश से जिले की अधिकांश सड़कों में आवाजाही बेहद जोखिम भरी है। बनबसा के शारदा बैराज में रेड अलर्ट हो गया है। बैराज का water discharge 2.55 लाख क्यूसेक के पार पहुंच गया है। इसके चलते भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बनबसा बैराज से वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। बनबसा के पचपकरिया, देवीपुरा और गढीगोठ क्षेत्र में हुड्डी नदी से आई बाढ़ में फंसे लोगों का NDRF, SDRF और बनबसा पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पुलिस के मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 120 लोगों को रेस्क्यू कर बनबसा के होटलों और अन्य सुरक्षित जगहों में ठहराया गया है। भारी बारिश से रोड ही नहीं, सरकारी और निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ है। बेलखेत से सजौली गांव जाने वाला पैदल पुल टूट गया है। अमोड़ी राजकीय डिग्री काँलेज भवन के मुख्य द्वार तक नदी का पानी पहुंच गया है। टनकपुर छीनीगोठ में POULTRY FARM को भारी नुकसान हुआ है। टनकपुर के नायकगोठ गांव में 18 बकरियां की नदी में डूबने से मर गई। डीएम नवनीत पांडे और एसपी अजय गणपति ने बताया कि रोड खोलने से लेकर राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे है। लोगों से एहतियात बरतने और जब बेहद जरूरी हो, तभी घरों से बाहर निकलने की अपील की है। चंपावत जिले में बीते 24 घंटे बारिश का आकड़ा (सुबह 8 बजे तक) चंपावत: 224 मिलीमीटर, लोहाघाट:38.50 मिलीमीटर, पाटी:56 मिलीमीटर, टनकपुरः 209.60 और बनबसाः 431 मिलीमीटर।

error: Content is protected !!