चंपावत जिले की 35 आंतरिक सड़कें बंद, बारिश जारी लेकिन इंटर तक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश फिलहाल जारी नहीं
देवभूमि टुडे
चंपावत। 7 जुलाई को लगातार तीसरे दिन भारी बारिश रही। इस बीच बारिश के बीच एक अच्छी खबर आई। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 24 घंटे बाद खुल गया। स्वांला के पास मलबा आने से 6 जुलाई शाम 5.50 बजे से राजमार्ग बंद था। लेकिन सड़क खुलने के बाद भी टनकपुर या पहाड़ की ओर से वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। सिर्फ एनएच पर फंसे वाहनों को ही निकाला जा रहा है। सड़क भले ही खुल गई है, लेकिन बारिश से जिले की अधिकांश सड़कों में आवाजाही बेहद जोखिम भरी है। इधर 7 जुलाई की शाम 6 बजे तक जिले के 35 आंतरिक मार्ग बंद हैं। बारिश लगातार जारी है, लेकिन कल 8 जुलाई को इंटर तक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश जारी नहीं हुआ है।