मिनिस्ट्रीयल कर्मियों की समस्याओं का हल होगाःDM

फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन ने DM को 7 सूत्रीय मांग पत्र दिया

देवभूमि टुडे
चंपावत। डीएम नवनीत पांडे ने उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन को उनकी मांगों पर संजीदगी से गौर करने का भरोसा दिलाया। एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने 6 जुलाई को कलक्ट्रेट में 7 सूत्रीय मांगों को लेकर वार्ता की। डीएम ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। फेडरेशन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार और महामंत्री जीवन चंद ओली के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने सेवानिवृत्ति तथा मृतक कार्मिकों के पेंशन प्रकरणों के निस्तारण में हो रहे बेवजह की देरी, जिला स्तर से होने वाले मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों को समयबद्ध पदोन्नति, विभिन्न विभागों और कार्यालय में स्वीकृत पदों के सापेक्ष खाली पदों पर कार्मिकों की तैनाती किए जाने, जिला मुख्यालय में बाहर से आने वाले कार्मिकों के लिए बस सुविधा, गोल्डन कार्ड धारकों के लिए जिला अस्पताल में अलग काउंटर खोले जाने और उत्कृष्ट काम करने वाले विभिन्न विभागों के मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों को सुशासन दिवस पर सम्मानित किए जाने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया। शिष्टमंडल में एसोसिएशन के जिला कोषाध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट, उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष नगेंद्र जोशी, भूपेंद्र सिंह देउ ताऊ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र भट्ट, महिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी बोहरा आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!