विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने अफसरों को विकास की गति बढ़ाने की दी हिदायत, बाराकोट क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में उठे बिजली, पानी, सड़क सहित कई मुद्दे, नरियालगांव में बंदरबाड़ा के लिए तैयार हो रही DPR, बाराकोट में खंड शिक्षाधिकारी की तैनाती की भी मांग
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। बाराकोट की ब्लाँक प्रमुख विनीता फर्त्याल ने विकासखंड के विकास कार्यों में प्रतिनिधियों की राय को तवज्जो देने के साथ तयशुदा समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए। 4 जुलाई को बाराकोट क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में प्रमुख फर्त्याल ने सदन में उठाई गई समस्याओं को संजीदगी से हल करने को कहा। लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने प्रतिनिधियों के सुझाव पर विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। प्रतिनिधियों ने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, पेंशन, कृषि, उद्यान आदि विषयों से संबंधित समस्याएं सदन में रखीं। डीएम नवनीत पांडे ने अधिकारियों को आम लोगों और जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। अधिकारी समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता की भी जांच करें। बंतोली में बंदरों द्वारा खेती को नुकसान पहुंचाने से निजात दिलाने का मुद्दा जोरशोर से उठा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वसुंधरा गर्ब्याल ने बताया कि नरियालगांव में पशु प्रजनन परिक्षेत्र में बंदरबाड़ा बनाए जाने के लिए DPR तैयार की जा रही है। सदस्यों ने जंगलों को आग से बचाने के लिए फायर सीजन में मनरेगा से चौकीदार नियुक्त किए जाने की मांग की। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र बाराकोट में तकनीकी स्टाफ की नियुक्ति की कार्यवाही की जा रही है। छीड़ा गांव में लंपी वायरस से मरे पशुओं का मुआवजा दिलाने, बापरू न्याय पंचायत में पशुपालन केंद्र खोलने के साथ ही गांव में क्षतिग्रस्त विद्यालय भवन की मरम्मत किए जाने की मांग भी प्रमुखता से रखी। डीएम ने सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट को तत्काल विद्यालय भवन मरम्मत के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इस संबंध में एसडीएम रिंकू बिष्ट को भी स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा गया। जीआइसी बाराकोट में काँमर्स खोलने, तल्ला बापरू में झूल रहे बिजली तारों को ठीक करने, बिसराड़ी गांव में बीपीएल परिवारों को बिजली संयोजन देने, बर्दाखान-बिसराड़ी सड़क की मरम्मत, बाराकोट-खलकिना सड़क निर्माण करने, लघु सिंचाई के सहायक अभियंता की स्थाई तैनाती करने की मांग भी बैठक में रखी गई। जन प्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत बिसराड़ी में विद्यालय भवन में पूर्व में कराए गए कार्यों की गुणवत्ता को खराब बताते हुए फिर से मरम्मत कराने की मांग की। डीएम ने सीईओ को तत्काल जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में भोजन कक्ष मरम्मत की मांग पर सीईओ ने बताया कि विकासखंड के अंतर्गत 35 भोजन कक्षों की मरम्मत का प्रस्ताव भेजा गया है। राशि प्राप्त होने पर कार्य शुरू किया जाएगा। सदन में बाराकोट में खंड शिक्षा अधिकारी की तैनाती का भी मामला उठाया गया।
फोन रिसीव नहीं होने पर विधायक अधिकारी ने लगाई DSO की क्लास विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने अक्सर फोन रिसीव नहीं होने पर जिला पूर्ति अधिकारी की क्लास ली। विधायक ने कहा कि जन समस्याओं को लेकर उन्होंने कई बार DSO को फोन किए, लेकिन एक बार भी फोन रिसीव नहीं हुआ। कहा कि जब अधिकारी फोन ही नहीं उठाते, तो जन समस्याओं का समाधान कैसे करते होंगे। विधायक ने DSO को आम लोगों के फोन भी रिसीव करने की हिदायत दी। जिला पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल की ओर से स्थिति साफ करने के बाद जन समस्याओं के समाधान के लिए तत्परता से कदम उठाने का भरोसा दिलाया गया।
17 गांवों में बिजली पोल लगाने के भेजे हैं प्रस्तावः EE बेगराज सिंह
UPCL के चंपावत डिवीजन के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गल्ला गांव, तड़ीगांव, बाराकोट, बापरू, चौमेल, रेगडू सहित कुल 17 गांवों में नए विद्युत पोल लगाए जाने के प्रस्ताव भेजे गए हैं। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा कि उर्जा निगम बिना रीडिंग के विद्युत बिल भेज रहा है।
हिंदी भाषा में दें जानकारीः
सदस्यों ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की जानकारी नुमाइंदों को हिंदी में देने की मांग की। संबंधित विभाग की ओर से बताया गया कि बाराकोट एवं छंदा पंपिंग योजना का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। मल्ला बापरू सहित तीन अन्य स्थानों में बोरिंग कर हैंडपंप के जरिए पेयजल लाइन के निर्माण की सर्वे की जा रही है।
ये जनप्रतिनिधि व अफसर रहे मौजूदः ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली, सीडीओ संजय कुमार सिंह, सीएमओ केके अग्रवाल, डीडीओ दिनेश सिंह दिगारी, खंड विकास अधिकारी लक्ष्मी लाल वर्मा, बीडीसी सदस्य, ग्राम प्रधान व विभागीय अधिकारी आदि।