ROADS UPDATE स्वांला में मलबा, 1 घंटे बंद रहा टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग

चंपावत जिले के 18 आंतरिक सड़कें भी बंद देवभूमि टुडे चंपावत। स्वांला के पास मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 4 जुलाई को करीब 1घंटे बंद रहा। इसके अलावा चंपावत जिले की 18 सड़कें बंद हो गई है। इससे आवाजाही कर रहे लोगों के अलावा ग्रामीणों को दुश्वारी झेलनी पड़ी। भारी बारिश के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद 4 जुलाई को इंटर तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे। आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 4 जुलाई की सुबह चंपावत से 22 किलोमीटर दूर स्वांला में मलबा आने से आवाजाही करीब 1 घंटे ठप रहा। सुबह 6.10 बजे से 7 बजे तक सड़क पर आवाजाही ठप होने से वाहनों का संचालन बाधित रहा। सड़क बंद होने से वाहन फंसने से लोगों को दुश्वारी का सामना करना पड़ा। एनएच खंड ने जेसीबी से मलबा हटा सड़क को आवाजाही के लिए खुलवाया। वहीं मलबा आने से जिले की 18 सड़कें भी बंद हैं।

चंपावत जिले में बीते 24 घंटे बारिश का आकड़ा (सुबह 8 बजे तक) चंपावतः 30 मिलीमीटर, लोहाघाट:10.50 मिलीमीटर, पाटी 10 मिलीमीटर और टनकपुर-बनबसा 32 मिलीमीटर।

error: Content is protected !!