शिक्षकों और आंगनबाड़ी के कर्मियों को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र जाना है या नहीं यह साफ नहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर प्रशासन ने लिया निर्णय
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत में सोमवार सुबह 8 बजे तक महज 5 मिलीमीटर बारिश हुई। लेकिन कल 2 जुलाई को मौसम विभाग ने भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। इसके मद्देनजर 2 जुलाई को चंपावत जिले के पहाड़ और मैदानी क्षेत्र में 12वीं कक्षा तक के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों के अलावा सभी 684 आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। जिला सूचनाधिकारी गिरिजा शंकर जोशी की ओर से जारी विज्ञप्ति में ये जानकारी दी गई। डीएम नवनीत पांडे ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी विद्यालयों में और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। लेकिन आदेश में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि शिक्षकों और आंगनबाड़ी के कर्मियों को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र जाना है या नहीं।