लोहाघाट GROWTH CENTRE पर बवाल…भड़के लौह शिल्पी

ग्रोथ सेंटर खाली करने के आदेश से नाराजगी, प्रदर्शन किया, आमरण अनशन की चेतावनी भी दी

देवभूमि टुडे

चंपावत/लोहाघाट। उत्तराखंड और इस राज्य के बाहर लोहे के बर्तन और कृषि उपकरणों के लिए लोहाघाट के ग्रोथ सेंटर को खाली करने के आदेश पर लौह शिल्पी भड़क गए हैं। आक्रोशित लौह शिल्पियों ने एसडीएम कोर्ट परिसर में नारेबाजी कर अनुसूचित जाति के लोगों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। लौह शिल्पियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने प्रशासन की ओर से जबरन ग्रोथ सेंटर खाली कराने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।

प्रगति महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष प्रिया देवी के नेतृत्व में लौह शिल्पियों ने 1 जुलाई को एसडीएम कोर्ट परिसर में नारेबाजी की। अध्यक्ष प्रिया का कहना था कि ग्रोथ सेंटर में अनुसूचित जाति के 40 परिवारों के लोग काम करते हैं। उनकी रोजी रोटी में लात मारने का प्रयास किया जा रहा है और ग्रोथ सेंटर खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। लौह शिल्पियों का कहना था कि करीब 5 साल पूर्व सरकार ने ग्राम्य विकास विभाग के सहयोग से महिला समूह की लौह शिल्पियों को रोजगार से जोड़ने के लिए लोहाघाट में ग्रोथ सेंटर खोला गया था। अब एक षडयंत्र के तहत ग्रोथ सेंटर से उनके समूह को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। लौह शिल्पियों ने कहा कि प्रशासन उनकी बात तक नहीं सुनकर एकतरफा कार्रवाई करने में लगा है। लौह शिल्पियों ने कहा कि यदि उन्हें जबरन ग्रोथ सेंटर से हटाया जाता है, तो अनुसूचित जाति के लोग आमरण अनशन के लिए मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालों में अमित कुमार, विपिन गोरखा, नारायणी देवी, कमला देवी, सुनीता देव, बेनी देवी, शांति देवी, सरस्वती, सौरभ, अक्षय कुमार, संजय प्रसाद, पंकज कुमार, राहुल कुमार, रमन थापा, तुषार गोरखा, कैलाश राम, शंकर राम आदि शामिल थे।
3 जुलाई तक ग्रोथ सेंटर खाली करने का नोटिस
चंपावत/लोहाघाट। खंड विकास अधिकारी अशोक सिंह अधिकारी की ओर से तीन जुलाई तक ग्रोथ सेंटर खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में लिखा गया है कि प्रगति महिला ग्राम संगठन के द्वारा ग्रोथ सेंटर का किराया निर्धारित समय में जमा नहीं किया जाता है। सोशल व प्रिंट मीडिया के जरिए अर्नगल बयानबाजी कर विभाग की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जाता रहा है। ग्रोथ सेंटर के संचालन में दिक्कत पैदा की जा रही है। जिस कारण उनके समूह को ग्रोथ सेंटर से अलग कर तीन जुलाई तक ग्रोथ सेंटर खाली करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!