3 परीक्षा केंद्रों में 931 ने दिया इम्तिहान

चंपावत जिले के 3 परीक्षा केंद्रों में गैर हाजिर रहे 94 अभ्यर्थी

देवभूमि टुडे

चंपावत। चंपावत में इंटर स्तरीय लिखित भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा में 931 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि 94 अभ्यर्थी परीक्षा में गैर हाजिर रहे।
चंपावत में 30 जून को इंटर स्तर की लिखित भर्ती परीक्षा हुई। मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि आबकारी सिपाही, परिवहन आरक्षी, उप आबकारी निरीक्षक और अन्य पदों के लिए परीक्षा हुई। जीआईसी में बनाए गए कंट्रोल रूम के प्रभारी प्रवक्ता मनोज जोशी ने बताया कि परीक्षा के लिए बनाए गए 3 केंद्रों में 1025 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 931 ने परीक्षा दी। जीआईसी चंपावत केंद्र में पंजीकृत 288 में से 257 ने, यूनिवर्सल इंटर कॉलेज में 377 में से 347 और चंपावत के विद्या मंदिर में पंजीकृत 360 में से 327 ने परीक्षा दी। सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार जगदीश नेगी, फ्लाइंग स्काँट के रूप में आबकारी निरीक्षक गौरव जोशी सहित कई अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

error: Content is protected !!