चंपावत जिले में अब तक स्मैक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी
बनबसा के पास पकड़ी गई स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 85 लाख रुपये की कीमत
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले में स्मैक की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 85 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस और एसओजी ने 840 ग्राम स्मैक के साथ उत्तर प्रदेश के चार आरोपितों को दबोचा है। बनबसा के थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण तथा एसओजी के प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में स्ट्रांग फार्म के पास सितारगंज-टनकपुर नेशनल हाईवे पर 27 जून को दो बाइकों की चेकिंग के दौरान ये कामयाबी मिली है।
मुकेश गोस्वामी (30) निवासी ग्राम भोजपुर, थाना कटरा, जिला शाहजहाँपुर के कब्जे से 201 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इसके अलावा शिव ओम (20) निवासी ग्राम शाहपुर खिताऊवा, निकट हनुमानमंदिर, थाना कटरा, जिला शाहजहांपुर के कब्जे से 245 ग्राम रंजीत (30) निवासी ग्राम भोजपुर, निकट हनुमान मंदिर, थाना कटरा, जिला शाहजहांपुर के कब्जे से 209 ग्राम और अनिल कुमार (36) निवासी शाहपुर खिताऊवा, निकट हनुमान मंदिर, थाना कटरा जिला शाहजहांपुर के कब्जे से 185 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है। पुलिस टीम में एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) के प्रभारी सोनू सिंह, उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल मतलूब खान, गणेश सिंह, नवल किशोर, सूरज कुमार, गिरीश भट्ट, जगवीर सिंह और जगदीश कन्याल शामिल थे।
इस साल अब तक 1.20 करोड़ की स्मैक हुई बरामद
चंपावत। चंपावत जिले में नशा तेजी से पांव पसार रहा है। जिले में इस वर्ष की पहली छमाही में नशे की सामग्री दबोचने के कुल 38 मामलों में 53 आरोपित दबोचे जा चुके हैं। नशे की बरामद सामग्री की कुल लागत 2.13 करोड़ रुपये है। इसमें सर्वाधिक राशि 1.20 करोड़ रुपये की स्मैक बरामद हुई है। एसपी अजय गणपति का कहना है कि नशे के खिलाफ पुलिस कई मोर्चो पर अभियान चलाए हुए हैं।