खेद जताया और सुलझा विवाद… टनकपुर उप जिला अस्पताल

अभद्रता करने पर तीमारदारों ने डॉक्टरों से मांगी माफी
21 जून की रात एक गर्भवती महिला के पति और तीमारदारों पर अभद्रता और पिटाई करने का था आरोप
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। उप जिला अस्पताल में चार दिन से चल रहे विवाद का निपटारा हो गया। अभद्रता करने के आरोपी तीमारदारों की ओर से स्वास्थ्य कर्मियों से माफी मांगने पर पूरा विवाद सुलझ गया।
21 जून की रात टनकपुर के पास के गांव बिचई का एक व्यक्ति गर्भवती पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर टनकपुर के उप जिला अस्पताल ले गया। महिला की हालत के मद्देनजर ड्यूटी पर तैनात एक महिला डॉक्टर ने गर्भवती महिला को हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी थी। आरोप है कि इसी बीच गर्भवती महिला के पति और कुछ अन्य तीमारदारों ने मौजूद डॉक्टर के साथ अभद्रता की तथा पीआरडी जवान के साथ हाथापाई कर दी थी। इसे लेकर अस्पताल के स्टाफ की ओर से थाने में तहरीर दी गई थी। विवाद आगे बढ़ता देख 24 जून को सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, भाजपा जिला महामंत्री पूरन सिंह महरा की मौजूदगी में दोनों पक्षों को बुलाकर विवाद को सुलझा लिया गया। सीएमएस ने बताया कि तीमारदारों की ओर से खेद जताने के साथ ही पूरे मामले को निपटा लिया गया।

error: Content is protected !!