26 मार्च से शुरू पूर्णागिरि के सरकारी मेले के बाद शुरू हुई थी ये स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की कम संख्या के बाद बंद करने का रेल विभाग का निर्णय
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। मां पूर्णागिरि मेले के दौरान तीन माह तक संचालित टनकपुर-बरेली-टनकपुर के बीच मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन 25 जून से बंद हो जाएगा। इज्जतनगर के मंडल रेल प्रबंधक परिचालन की ओर से जारी विज्ञप्ति में मेला समाप्त होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में आई गिरावट से होने वाले आर्थिक नुकसान के कारण रेलवे ने मेला स्पेशल ट्रेन (05307/05308) बंद करने का निर्णय लिया गया है।
टनकपुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक केडी कापड़ी के मुताबिक टनकपुर से रात नौ बजे बरेली के लिए जाने वाली ट्रेन का संचालन 25 जून से बंद कर दिया जाएगा। मां पूर्णागिरि धाम का सरकारी मेला संपन्न होने के बाद यात्रियों की संख्या में कमी के कारण ट्रेन का संचालन बंद करने का निर्णय लिया गया है। 26 मार्च से शुरू उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेला 15 जून को समाप्त हो गया है। इसके बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में भी कमी आई है।