चुनावी वायदों को पूरा करने में विफल रहे CM: निर्मला गहतोड़ी

कई ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के बाद लगाया आरोप, लोगों की समस्याओं को मुखरता से उठाने का दावा

देवभूमि टुडे

चंपावत। मई 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ विधानसभा की चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ने वाली, कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व दर्जा मंत्री निर्मला गहतोड़ी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को प्रखारता से उठाया जाएगा। नीड़, मंच, तामली, चैकुनीबोरा, मुड़ियानी के बाद ओखलढुंगा, ननदोला, मिरतोला सहित कई क्षेत्रों के जनसंपर्क में नागरिकों ने अपर्याप्त जलापूर्ति, खराब सड़क, शिक्षकों की कमी सहित कई मुद्दों को उठाया।

युवाओं ने स्कूलों के बुरे हाल, नौकरियों के कम होते अवसरों पर चिंता जताई। क्षेत्रीय लोगों ने अन्य समस्याएं भी रखीं। ननदोला में हयात सिंह की पत्नी की 7 महीने पहले सांप के काटने से मौत हो गई थी। लेकिन उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला। ओखलढुंगा में 99 साल की नंदी देवी को लांबे समय से वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल पा रही है। कांग्रेस नेता गहतोड़ी ने इन समस्याओं के समाधान की पहल करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा में चंपावत सीट से प्रतिनिधित्व करने के बाद वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव के समय किए कई वायदों को पूरा करने में विफल रहे हैं।

error: Content is protected !!