चंपावत जिले के बनबसा क्षेत्र में तीन जगह करेंगे सैनिकों से बात
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड के गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह 23 जून को चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र का दौरा करेंगे। जिलाधिकारी नवनीत पांडे की ओर से ये जानकारी दी गई है।
राज्यपाल 23 जून को पूर्वान्ह 9 बजे कार से ऊधमसिंह नगर से 10.30 बजे बनबसा आर्मी यूनिट एरिया पहुंचेंगे। गवर्नर 10.45 बजे से 11.30 बजे तक सैनिकों के साथ बातचीत करेंगे। 11.45 बजे से 12.15 बजे तक लेफ्टिनेंट जनरल सिंह एसएसबी की बनबसा बॉर्डर आउट पोस्ट में सैनिकों से वार्ता करेंगे। 12.25 बजे से 12.40 बजे तक राज्यपाल मिलिट्री गेट जीरो लाइन पोस्ट बनबसा में सैनिकों से बात करेंगे। यहां से गवर्नर ऊधमसिंह नगर के लिए रवाना होंगे।