MOCKDRILL से होगा आपदा से बचाव की तैयारियों का इम्तिहान

पूर्णागिरि तहसील में मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर बैठक
वर्चुअली बैठक में डीएम ने दिए दिशा निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। मानसून सीजन में चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा की तैयारियों का जायजा मॉकड्रिल के जरिए होगा। 20 जून को पूर्णागिरि तहसील में हुई आपदा से संबंधित बैठक में एसडीएम आकाश जोशी ने तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े डीएम नवनीत पांडे ने कहा कि मैदानी क्षेत्र में बाढ़ से बचाव के लिए सभी तैयारियां पूरी की जाए। जल भराव से निपटने केलिए सभी इंतजाम समय पर किए जाएं।
डीएम ने विभागीय अधिकारियों को मानसून में अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि मानसून सीजन को देखते हुए एनएच और आंतरिक सड़कों की सभी चोक हुई नालियों को खोले जाने, पहले से ही आपदा के उपकरणों का रखरखाव किए जाने, आपदा उपकरणों की कमी होने पर मांग किए जाने के लिए कहा गया। मानसून काल में सभी अधिकारी 24 घंटे तत्पर रहेंगे। बताया कि शीघ्र ही आपदा की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों की मॉकड्रिल भी कराई जाएगी, ताकि आपदा के समय व्यवस्था बनाई जा सके। बैठक में सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी, रोडवेज के महाप्रबंधक पवन मेहरा, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, लोनिवि के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत, सिंचाई विभाग के एसडीओ आरके यादव, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी, ऊर्जा निगम के एसडीओ मयंक भट्ट, जल संस्थान के जेई विपिन चंद्र कलौनी सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
मैदानी क्षेत्र में बनाए गए हैं तीन सेक्टर:
टनकपुर-बनबसा में बाढ़ से बचाव के मद्देनजर बाढ़ नियंत्रण चौकियां बनाई गई है। इसी तरह रैनबसेरों का भी चिन्हिकरण किया गया है। सेक्टर एक का मुख्यालय बनबसा थाना में होगा। जगबूड़ा, हुड्डी नदी व बूचड़ी नाला से प्रभावित क्षेत्र के लिए भजनपुर का पूर्णागिरि इंटर कॉलेज और प्राइमरी पाठशाला गुदमी को राहत शिविर के रूप में तैयार रखा गया है।
इसी तरह सेक्टर दो में थ्वालखेड़ा व किरोड़ा नाला से लगा क्षेत्र शामिल है। पुलिस चौकी बूम बाढ़ नियंत्रण चौकी है। इसमें राहत शिविर के रूप में ऊचौलीगोठ के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को चयनित किया गया है। सैक्टर तीन में शारदा घाट, अंबेडकर कालोनी टनकपुर शामिल है। जल पुलिस चौकी, शारदा घाट बाढ़ नियंत्रण चौकी के रूप में बनाई गई है। पंचमुखी धर्मशाला और राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज टनकपुर राहत शिविर होंगे।

error: Content is protected !!