चंपावत के व्यापारियों ने एसपी को ज्ञापन दे जल पुलिस की तैनाती का आग्रह किया
झील में रोजाना स्नान के लिए जा रहे 500 से अधिक लोग एसपी अजय गणपति ने सुरक्षागत उपाय करने का प्रतिनिधिमंडल को दिया आश्वासन
देवभूमि टुडे
चंपावत। तपती गर्मी के बीच चंपावत के क्वैराला झील सैलानियों को शीतलता का एहसास करा रहा है। इस खूबसूरत झील में स्नान के लिए बड़ी तादात में पर्यटक पहुंच स्नान कर रहे हैं। झील में इन दिनों रोजाना 500 से अधिक लोग स्नान के लिए जा रहे हैं। लेकिन झील स्थल पर आधारभूत सुविधाओं से लेकर सुरक्षा बंदोबस्त की कमी है। और 20 जून को चंपावत के व्यापारियों ने क्वैराला झील की सुरक्षा के मुद्दे को पुलिस प्रशासन के सम्मुख उठाया। बृहस्पतिवार को एसपी को ज्ञापन दे उचित कदम उठाने का आग्रह किया गया।
चंपावत व्यापार मंडल के नव निर्वाचित अध्यक्ष विकास शाह के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को ज्ञापन देकर क्वैराल झील पहुंच रहे पर्यटकों की सुरक्षा के लिए जल पुलिस की तैनाती सहित अन्य जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया। ज्ञापन देने वालों में व्यापार संघ के जिला महामंत्री कमलेश राय, नगर इकाई के महामंत्री हरीश सक्टा, उपाध्यक्ष कमल दीप तिवारी, भाजपा सह मीडिया प्रभारी सूरज प्रहरी, कुमाऊं टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट , व्यापारी भगवत शरण राय, मयूख चौधरी, हेमंत वर्मा आदि शामिल थे। एसपी अजय गणपति ने सुरक्षागत उपाय करने का प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया।
खूबसूरती और इतिहास का समागम है क्वैराला झील
क्वैराला झील खूबसूरती और इतिहास का समागम है। क्वैराला के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और पैरा लीगल वॉलंटियर प्रकाश चंद्र जोशी शूल का कहना है कि नैसर्गिक खूबसूरती वाला यह स्थल ऐतिहासिक नजरिए से भी महत्वपूर्ण है। इसको संरक्षित करने की जरूरत है। चंद राजाओं के चर्चित भड़ (वीर) संग्राम सिंह कार्की से ताल्लुक रखने वाला कार्की का नौला भी इस घाटी की धरोहर हैं। झील के विकास से पर्यटन के विस्तार और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को गति मिल सकेगी। लोगों का कहना है कि रास्तों को ठीक करने के साथ जरूरी सुविधाओं को बढ़ाने से ये इलाका नई सरोवरी नगरी बन सकता है।