बिनसर अभयारण्य अग्निकांड… 1 की और मौत

दिल्ली एम्स में हुई फायर वॉचर कृष्णा कुमार की मौत
13 जून को जंगल की आग में मरने वालों की संख्या 5 हुई
देवभूमि टुडे
अल्मोड़ा। बिनसर अभयारण्य अग्निकांड में बुरी तरह से झुलसे एक और वन कर्मी की मौत हो गई है। कृष्णा कुमार (21) का बीते सात दिन से दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था। कृष्णा की मौत के बाद हादसे में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। जबकि 3 अन्य का अभी दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है।
13 जून को बिनसर अभयारण्य के बुरुषखोटिया जंगल में आग बुझाते समय 8 वन कर्मी लपटों की चपेट में आ गए थे। इनमें से 4 आग (वन बीट अधिकारी त्रिलोक सिंह मेहता, वन श्रमिक दीवान राम, फायर वॉचर करन आर्या और पीआरडी जवान पूरन सिंह) की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 4 अन्य घायलों को मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के बाद दिल्ली एम्स रेफर कर दिया था। बीते सात दिनों से चारों का इलाज चल रहा था। बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे 70 फीसदी झुलसे 21 साल के कृष्णा कुमार निवासी भेटुली अयारपानी ने दम तोड़ दिया। कृष्णा कुमार वन विभाग में फायर वॉचर के पद पर तैनात था। कृष्णा की मौत के बाद गांव में एक बार फिर शोक की लहर है।

error: Content is protected !!