टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेढ़ घंटे रूके पहिये…घाट-पनार पर भी आवाजाही पर असर

बारिश के बाद लोहाघाट-घाट के बीच पांच से अधिक जगह आया मलबा
देवभूमि टुडे
चंपावत। मामूली बारिश और सड़क बंद। ये सिलसिला चंपावत जिले में बुधवार को कई बार नजर आया। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग डेढ़ घंटे से अधिक समय बंद रहा। जबकि घाट-पनार राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी रूक-रूक कर आ रहे पत्थरों से आवाजाही पर असर पड़ा।
आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताज होटल बाराकोट से घाट के बीच पांच से अधिक जगह मलबा आने से बंद रहा। सड़क बंद होने से वाहनों की कतार लग गई। फंसे यात्रियों को दुश्वारी झेलनी पड़ी। जेसीबी के जरिए मलबा हटाने के बाद अपरान्ह 3.40 बजे बंद सड़क 5.15 बजे खुल सकी। वहीं घाट-पनार 3.50 बजे से बंद हुई। दो बार खुलने के बावजूद रूक-रूक पत्थर आने से इस मार्ग पर आवाजाही अनिश्चित बनी रही।

error: Content is protected !!