12 दिन बाद बरसे मेघ…कम हुई पहाड़ में तपिश

चंपावत में 1.50 मिलीमीटर बारिश हुई
जंगल की आग बुझी, बागवानी और जल किल्लत से राहत के मद्देनजर उपयोगी रही बारिश
देवभूमि टुडे
चंपावत। आखिरकार चंपावत में 12 दिन बाद मेघ बरसे। इससे पूर्व 6 जून को 5 मिलीमीटर बारिश हुई थी। 19 जून को दो बार बारिश हुई, लेकिन अंधड़ और तेज हवा चलने से ज्यादा वक्त तक बारिश नहीं हो सकी। अपरान्ह 1.15 बजे और शाम 7.20 बजे दो बार करीब 25 मिनट तक बारिश हुई। 1.50 मिलीमीटर बारिश हुई। मेघों के बरसने से भीषण गर्मी और भारी तपिश में आंशिक रूप से गिरावट आई। 11 जून से चंपावत का तापमान 32 डिग्री से 33 डिग्री सेल्सियर के बीच रहा। बारिश से इसमें कुछ कमी आई। लोहाघाट, टनकपुर और पूर्णागिरि क्षेत्र में भी बारिश हुई। इससे जंगल की आग बुझी। साथ ही ये बारिश कृषि और उद्यानिक कार्यों के लिए भी उपयोगी रही। इसके अतिरिक्त पेयजल किल्लत से भी छुटपुट राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

error: Content is protected !!