अजय टम्टा के चंपावत-लोहाघाट पहुंचने पर हुआ स्वागत
टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन पर भी रेल मंत्रालय तेजी से करेगा कार्रवाई
देवभूमि टुडे
चंपावत। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि प्रदेश की सभी सड़कों को हॉटमिक्स किया जाएगा। ऑल वेदर रोड को और अधिक सुरक्षित बनाया जाएगा। टनकपुर से बागेश्वर तक की रेल लाइन के सर्वे के बाद रेल मंत्रालय आगे की प्रक्रिया शुरू करेगा। मंत्री बनने के बाद पहली बार चंपावत और लोहाघाट पहुंचने पर बुधवार को हुए कार्यक्रम में राज्य मंत्री टम्टा ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि अल्मोड़ा सीट के विकास का रोड मैप तैयार किया जा रहा है।
अपने संसदीय क्षेत्र के चारों जिलों में सड़क परिवहन, पर्यटन और अन्य आधारभूत सुविधाओं के विस्तार से रोजगार में मदद मिलेगी। मंत्री ने कहा कि आदि कैलाश तक सड़क सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अक्तूबर 2023 में किए गए आदि कैलाश दर्शन के बाद से यहां आने वालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। इससे पूर्व चंपावत पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, श्याम नारायण पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, चंपावत मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा, गोविंद सामंत, सतीश पांडे, हेमा जोशी, बाराकोट की ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल, रेखा देवी, गंगा खाती, मणिप्रभा तिवारी, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, शंकर खाती, व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास शाह, रविंद्र तड़ागी सूरज प्रहरी, मोहन भट्ट, रमेश खाती, दिलीप महर, महेश जोशी, गोविंद लाल वर्मा, सचिन जोशी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।