भारी बारिश से बुरी तरह क्षतिग्रस्त रोड कई जगह धंसी है, 600 लोगों की आवाजाही में आ रही आफत, ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। बाराकोट विकासखंड की चांचड़ी सुतेड़ा सड़क की मरम्मत के लिए लोग आवाज उठाते-उठाते थक गए हैं। 3 साल से आवाज उठाने के बावजूद ग्रामीणों की अनसुनी हो रही है। जिला प्रशासन को ज्ञापन देने के एक हफ्ते बाद अब सुतेड़ा के लोगों ने 18 जून को लोहाघाट के एसडीएम कार्यालय में दस्तक दी। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप सड़क ठीक करने की मांग की। कहा कि ऐसा नहीं होने पर आंदोलन ही उनके लिए अकेला रास्ता बचेगा।
ग्रामीणों ने कहा कि 14 साल पहले विधायक निधि से करीब एक किलोमीटर सड़क बनी थी। 2022 में आपदा के दौरान मोटर मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें एक स्थान पर सड़क पूरी तरह से धंस गई है। पिछले 3 साल से ग्रामीण सड़क को ठीक करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का कहीं से समाधान नहीं हो पा रहा है। मार्ग ठीक नहीं होने से क्षेत्र के 600 लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही है। जबकि जेसीबी लगाकर इसे ठीक किया जा सकता है। एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बरसात से पूर्व समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में कमल शर्मा, प्रहलाद सिंह, कमल किशोर, द्वारिका शर्मा, योगेश शर्मा, आकाश सिंह, अमित सिंह, खुशाल सिंह, प्रदीप सिंह, रोहित सिंह आदि मौजूद थे।