दिगालीचौड़ के लोग जल निगम कार्यालय में करेंगे व्रत, ज्ञापन सौंप किया ऐलान, आठ से नवें दिन पिकअप से मिल रहा पानी नाकाफी, पेयजल संकट का समाधान न होने पर अपनाया विरोध का तरीका
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट विकासखंड के गुमदेश क्षेत्र का दिगालीचौड़ प्यासा है। पेयजल समस्या का कोई समाधान न देख अब ग्रामीण 18 जून को जल निगम कार्यालय में निर्जला व्रत रखेंगे। ग्रामीणों ने अफसरों को ज्ञापन दे अपने इरादे बता दिए हैं। साथ ही शीघ्र समस्या का हल न निकलने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
हरेश्वर महादेव संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने पेयजल निगम के अधिकारियों को 17 जून को ज्ञापन सौंपा।
कहा कि दिगालीचौड़ क्षेत्र में पुरानी पेयजल योजना के स्रोत का पानी सूखने से बाजार सहित पांच ग्राम पंचायतों में पेयजल संकट गहरा गया है। जल निगम आठ से नवें दिन पिकअप से पानी दे रहा है। इससे लोगों को एक दिन का भी गुजारा नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण कई बार पेयजल का मुद्दा उठा चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या की अनसुनी हो रही है। कहा कि दिगालीचौड़ में विभाग ने पेयजल योजना का 80% कार्य पूरा कर लिया है, लेकिन टेस्टिंग के नाम पर विभाग सुस्ती दिखा रहा है। बांकू पेयजल योजना भी ठंडे बस्ते में है। ग्रामीणों ने बताया कि समस्या का समाधान न होने पर 18 जून को पेयजल निगम कार्यालय चंपावत में निर्जला उपवास रखा जाएगा। साथ ही आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर सिंह बोहरा, ग्राम प्रधान पूजा भट्ट, पवन राम, पूर्व प्रधान संजय कुमार भट्ट, मनोहर जोशी, भीम दत्त भट्ट आदि मौजूद थे।