चंपावत के बाद टनकपुर में चला संयुक्त अभियान
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। रुद्रप्रयाग जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे के बाद लगातार दूसरे दिन संयुक्त अभियान चलाया गया। राजस्व, पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 16 वाहनों से कुल साढ़े सात हजार रुपये का राजस्व वसूला। टनकपुर के तहसीलदार जगदीश गिरी के नेतृत्व में पुलिस, परिवहन और प्रशासन ने संयुक्त रूप से चलाए अभियान में सोमवार को ओवरलोडिंग, बिना सीट बेल्ट पहने, हेलमेट का प्रयोग नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई। ककरालीगेट के पास चेकिंग में कुल 16 वाहनों पर कार्रवाई की गई। जिसमें 6500 का नकद और 1 हजार रुपये का ऑनलाइन राजस्व वसूला गया। इससे पूर्व 16 जून को एसडीएम सौरभ असवाल के नेतृत्व में चंपावत में चलाए गए संयुक्त अभियान में 30 से अधिक चालान किए गए थे।