खटीमा के पास श्रीपुर बिछुवा के जंगल से मिला कलोनिया चौकी के वन दरोगा का शव शरीर पर चोट के निशान भी, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा, परिवार में कोहराम
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर/खटीमा। टनकपुर शारदा रेंज के एक वन दरोगा की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। उनका शव खटीमा किलपुरा रेंज के श्रीपुर बिछुवा से बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। इस वारदात के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस पूरे मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक शारदा रेंज टनकपुर की कलोनिया चौकी के वन दरोगा दीप चंद्र उप्रेती (47) 16 जून को ड्यूटी पर तैनात थे। एक फायर वॉचर के साथ वे जंगल में गश्त पर निकले थे। रास्ते में वन दरोगा ने फायर वॉचर को पानी लेने भेजा और वे खुद बैठ गए। काफी देर तक फायर वॉचर के नहीं आने पर वन दरोगा वहां से आगे बढ़ गए। फायर वॉचर जब उस स्थान पर पहुंचा, तो वन दरोगा वहां नहीं मिले। फायर वॉचर ने इसकी जानकारी सेनापानी चौकी के स्टाफ के अलावा टनकपुर के रेंजर को दी। रातभर खोजबीन पर दरोगा का कोई पता नहीं लग सका, लेकिन 17 जून की सुबह श्रीपुर बिछवा के पास उनका शव मिला। शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी पूरन चंद्र जोशी ने बताया कि 17 जून की सुबह 4 बजे किलपुरा रेंज के अंतर्गत आने वाले श्रीपुर बिछवा (खटीमा क्षेत्र) के जंगल में उनका शव मिला। किलपुरा और शारदा रेंज की सीमा आपस में मिली हुई है। शरीर पर चोट के निशान थे। मृतक के पास से मोबाइल, जेब से 13 हजार रुपये और आईडी कार्ड मिला है। डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की संदिग्धता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। पुलिस फायर वॉचर से भी पूछताछ कर रही है। रेंजर जोशी ने बताया कि नयागांव निवासी चोरगलिया मृतक दीप चंद्र उप्रेती के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा है। मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कलोनिया में चार माह पूर्व वन बीट अधिकारी की भी हो चुकी है मौत:
चंपावत/टनकपुर। कलोनिया के एक और वन कर्मी की इसी साल फरवरी में मौत हो चुकी है। वन बीट अधिकारी हरीश चंद्र जोशी (35) की कलोनिया स्थित सरकारी आवास में तमंचे से गोली लगने से मौत हुई थी। जांच में वन कर्मी द्वारा खुद को गोली से उड़ाने की पुष्टि हुई है।