लड़ीधुरा के जंगलों में लगी आग मंदिर तक पहुंची देवभूमि टुडे ,
चंपावत/बाराकोट। बाराकोट विकासखंड के लड़ीधुरा के जंगलों में लगी आग शनिवार की रात लडीधुरा मंदिर तक पहुंच गई। मंदिर समिति के प्रयास से मंदिर निर्माण कार्य के लिए रखा सेटरिंग का सामान जलने से बाल बाल बच गया। आग लगने से वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है। , लड़ीधुरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी ने बताया कि शनिवार शाम अराजक तत्वों ने लड़ीधुरा के जंगल को आग के हवाले कर दिया। चीड़ का जंगल होने से हवा के साथ आग की लपटें मंदिर तक पहुंच गई। आग लड़ीधुरा मंदिर की ओर बढ़ते देख समिति के सदस्य मंदिर की ओर दौड़ पड़े। जान जोखिम में डालकर सेटरिंग को जलने से बचाया। लेकिन जंगल से आग बुझाने का प्रयास नाकाम साबित हुआ। रात भर अमूल्य वन संपदा जलती रही। महोत्सव समिति ने पुलिस और वन महकमे से गश्त बढ़ाने के साथ जंगलों में पार्टी करने और आग लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।