मां पूर्णागिरि धाम के सरकारी मेले का समापन…श्रद्धालुओं को भविष्य में और बेहतर सुविधा देंगे: जिला पंचायत उपाध्यक्ष कुंवर

82 दिनों तक चले मेले में 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए देवी दर्शन
व्यवस्था संवारने में मंदिर समिति के स्वयंसेवक बंटाएंगे हाथ: पंडित किशन तिवारी
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम का सरकारी मेला संपन्न हो गया। ठुलीगाड़ में शनिवार शाम 7 बजे जिला पंचायत उपाध्यक्ष एलएम कुंवर ने मेले का औपचारिक समापन किया। उन्होंने कहा कि पूर्णागिरि मेला उत्तराखंड के सबसे बड़े और लंबे समय तक चलने वाले मेलों में से एक है। जिला पंचायत ने व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया है और आगे और भी बेहतर सुविधा देने के लिए काम होगा। धाम के विकास और आधारभूत ढांचे को सुधारने के लिए सरकार काम कर रही है।
पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने कहा कि मेले के बदलते स्वरूप को देखते हुए अब श्रद्धालुओं के लिए बारोमासी सुविधाओं की जरूरत है। इसी के दृष्टिगत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 9 मार्च 2023 को पूर्णागिरि मेले को सालभर का करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि मेला निपटने के बाद अब मंदिर समिति श्रद्धालुओं को जरूरी सुविधाएं देने के लिए काम करेगी। समिति के स्वयंसेवक इस काम में हाथ बंटाएंगे। इस बार 82 दिनों की सरकारी मेलावधि में करीब 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष पंडित भुवन चंद्र पांडेय,
के संचालन में हुए समापन कार्यक्रम में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी और मेला अधिकारी भगवत पाटनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा, रेंजर गुलजार हुसैन, पीसी जोशी, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष पंडित नीरज पांडेय, सचिव पंडित सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष पंडित नवीन तिवारी, पंडित मोहन पांडेय, पंडित नेत्रबल्लभ तिवारी, पंडित जगदीश तिवारी, सुरेश महर, आनंद महर, टनकपुर के एसओ बीएस बिष्ट, ठुलीगाड़ के एसओ हरीश प्रसाद, भैरव मंदिर के एसओ हेमंत कठैत, काली मंदिर के एसओ देवेंद्र नाथ गोस्वामी आदि मौजूद थे। मां पूर्णागिरि धाम के मेला संपन्न होने के साथ ही 16 जून से श्रद्धालु और आम नागरिक टनकपुर से सीधे भैरव मंदिर तक वाहन से आवाजाही कर सकेंगे।
गर्मी से दिन में सन्नाटा, रात को आ रहे श्रद्धालु
सरकारी मेले के अंतिम दिन 15 जून को भीषण गर्मी के बीच 24 घंटों में 7 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पूर्णागिरि देवी मां के दर्शन किए। अलबत्ता गर्मी की वजह से दिन में काफी कम श्रद्धालु थे। शनिवार को पूर्णागिरि धाम का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में ज्यादातर वक्त सन्नाटा रहा। अलबत्ता देर शाम श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई।

error: Content is protected !!