अलकनंदा नदी में गिरे टेंपो ट्रैवलर में 14 यात्रियों की मौत
ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैतोली के पास नदी में लुढ़का टेंपो ट्रैवलर
दिल्ली से चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रिप पर निकले थे यात्री
ड्राइवर को झपकी आने से हादसा होने का अंदेशा
देवभूमि टुडे
रुद्रप्रयाग/रूड़की। 15 जून का शनिवार काला शनिवार साबित हुआ। उत्तराखंड में दो हादसों में 16 लोगों की मौत हो गई। रुद्रप्रयाग जिले में एक यात्री वाहन टेंपो ट्रैवलर के अलखनंदा नदी में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई। जबकि रूड़की में लक्सर-खानपुर मार्ग पर तेज र$फ्तार एक टैंपो के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की जान चली गई।
15 जून को रुद्रप्रयाग जिले में बड़ी दुर्घटना हुई है। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैतोली के पास एक यात्री वाहन टेंपो ट्रैवलर (एचआर 55 एएस 3679) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हरियाणा के इस ट्रैवलर में यात्री दिल्ली से बैठे थे और चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रिप पर निकले थे। वाहन में दिल्ली नोएडा के 26 लोग सवार थे। टेंपो के करीब 250 मीटर नीचे खाई में लुढ़कने से 14 यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में दस ने दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। शेष चार की मौत इलाज के दौरान हुई। टैंपो में 26 लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली नोएडा से 26 यात्रियों को लेकर 14 जून की रात टेंपो ट्रैवलर रुद्रप्रयाग से 5 किलोमीटर आ बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैतोली के नजदीक पैराफिट को तोड़ते हुए अलकंदा नदी में जा गिरा। हादसे की वजह ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन सहित तमाम सरकारी अमला बचाव और राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंचा। एसपी डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने खुद राहत कार्य की कमान संभाली। गंभीर रूप से घायल सात यात्रियों को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया है। जबकि शेष तीन यात्रियों का रुद्रप्रयाग के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकाश्रित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सीएम धामी ने घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज देने के प्रशासन को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की जांच के डीएम को आदेश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी हादसे पर शोक संवदेना जताई है।