उत्तराखंड शासन ने सभी 13 जिलों के लिए नामित किए प्रभारी सचिव देवभूमि टुडे देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने सभी 13 ज़िलों के लिए प्रभारी सचिव नामित किए हैं। इस संबंध में 15 जून को सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से नामित अधिकारियों की सूची जारी की गई है। चंपावत जिले का जिम्मा सचिव चंद्रेश कुमार यादव को दिया गया है।
जिले के लिए नामित अधिकारियों की जिम्मेदारी ज़िलों में विकास कार्य की समीक्षा और स्थानीय प्रशासन से समन्वय बनाना है। ताकि विकास कार्यों की गति को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।