BSF जवान की संदिग्ध हालत में मौत…टनकपुर में नाले में मिला शव

कोलकाता से छुट्टी लेकर अपने घर पिथारौगढ़ जा रहा था जवान अजीत सिंह, पिथौरागढ़ जाते वक्त चालक से बहस के बाद ककरालीगेट में टैक्सी से उतार दिया गया था जवान देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। कोलकाता से छुट्टी लेकर अपने घर पिथौरागढ़ जा रहे BSF (सीमा सुरक्षा बल) के जवान का शव टनकपुर के ककरालीगेट के एक नाले में पड़ा मिला। लोगों ने शव पड़ा होने की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उप जिला अस्पताल पहुंचाया। मृत जवान की शिनाख्त अजीत सिंह (59) पुत्र लाल सिंह, रूइना भड़कटिया पिथौरागढ़ के रूप में हुई है।
BSF जवान अजीत सिंह एक टैक्सी से 12 जून तड़के पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुआ। बताते हैं कि किसी बात को लेकर जवान की टैक्सी चालक से बहस हो गई और चालक ने उसे ककरालीगेट के पास टैक्सी से उतार कर सामान भी वहीं रख दिया और पिथौरागढ़ को रवाना हो गया। पुलिस के अनुसार जवान लघु शंका करने के लिए नाले में उतरा, जहां गिरने से सिर में लगी चोट से अत्यधिक रक्तस्राव से मौत हो गई। टनकपुर थाना प्रभारी बीएस बिष्ट ने बताया कि बुधवार शाम 6 बजे पुलिस को ककरालीगेट नाले में एक शव होने की सूचना मिली। पुलिस ने उसे कब्जे में लिया और अस्पताल पहुंचाया। डाँक्टरों के मुताबिक जवान की मौत कुछ घंटे पहले ही हो चुकी थी। मृतक जवान के फोन पर जब उसकी बेटी की काँल आई, तो पुलिस ने घटना की जानकारी दी। मृतक की बेटी प्रियंका ने पुलिस को बताया कि उसके पिता कोलकाता में BSF में तैनात थे, जो छुट्टी लेकर घर आ रहे थे। वह अगले वर्ष रिटायर होने वाले थे। उन्होंने बताया कि परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

error: Content is protected !!