नशा हटाओ, जीवन बचाओ, स्वच्छ सुंदर पर्यावरण बनाओ…

मानवीय मूल्यों का ही दुश्मन नहीं समाज की तरक्की पर भी ब्रेक लगाता है नशाः सामश्रवा आर्य, एबटमाउंट में नशा हटाओ अभियान के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम

देवभूमि टुडे

चंपावत/लोहाघाट। नशा मानवीय मूल्यों का नाश तो करता है ही, साथ ही व्यक्ति से लेकर समाज की तरक्की के लिए भी ब्रेकर है। एबटमाउंट में नशा हटाओ अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में संयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने नशा हटाओ जीवन बचाओ, स्वच्छ सुंदर पर्यावरण बनाओ… विषय पर जागरूक कर नशामुक्त स्वच्छ वातावरण निर्माण के लिए लोगों को प्रेरित किया।

होशियार सिंह धामी और पूजा प्रजापति के नेतृत्व में आए दर्जनों पर्यटकों को ऐतिहासिक, धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहरों के वातावरण एवं परिवेश को स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ बनाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके लिए हमें आने वाले पर्यटकों सहित युवा पीढ़ी को भी प्रदूषित वातावरण से होने वाले नुकसानों के प्रति जागरूक कर नशामुक्त परिवेश निर्माण के लिए योगदान देने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है, क्योंकि आज इन्हीं दर्शनीय स्थलों की पवित्रता और गरिमा बनाए रखने में ये आने-जाने वाले पर्यटक एवं युवा वर्ग ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कानपुर, बरेली व पिथौरागढ़ से आए पर्यटकों में निर्मला धामी, लक्षिता धामी, रानी धामी,अंजना गुप्ता, रचना यादव, श्रेया गुप्ता, मीना, जाह्नवी, एकता, शिक्षा, संस्कृति,यशिता, रुद्र, भैरवदत्त जोशी आदि पर्यटकों ने नशे सहित विभिन्न बुराइयों से दूर रहने के संकल्प पत्र भरे।

error: Content is protected !!