दिल्ली से घर आए युवक की करंट से मौत…घर में बिजली का काम करते वक्त हुआ हादसा

लोहाघाट ब्लॉक के मटियानी ग्राम पंचायत की घटना देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। घर में बिजली का काम करने के दौरान करंट लगने से एक युवक की जान चली गई। 10 जून को अचानक हुई इस दुर्घटना से परिवार में मातम छा गया। मृतक दिल्ली में चालक था और कुछ दिन पहले ही अपने घर आया था। क्षेत्रीय लोगों ने हादसे के लिए ऊर्जा निगम की लापरवाही को कसूरवार ठहराते हुए जांच और मुआवजे की मांग की है। लोहाघाट में 11 जून को पोस्टमार्टम होगा।
लोहाघाट ब्लॉक की मटियानी ग्राम पंचायत के नकेला गांव के महेश सिंह (36) पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह को अपने घर में बिजली का काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें करंट लग गया। करंट से झुलसे महेश सिंह को आनन फानन में परिजन और गांव के लोग आपात सेवा 108 से लोहाघाट उप जिला अस्पताल ले गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। डॉ. बीना मेलकानी ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही महेश सिंह की मौत हो गई थी।
दिल्ली में निजी वाहन चलाने वाले महेश अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। उप निरीक्षक लक्ष्मण चंद ने बताया कि मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप निगम ने नकारा मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने हादसे के लिए UPCL को कसूरवार बताया। आरोप लगाया कि कई जगह लंबे समय से बिजली लाइन के तार खुले पड़े थे। ऊर्जा निगम से इसे ठीक करने के लिए अनुरोध किया, लेकिन निगम ने इसकी अनदेखी की। वहीं UPCL के चंपावत डिवीजन के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने आरोपों को नकारा है। कहा कि घर के भीतर विद्युत हादसा किसी आंतरिक खामी की वजह से होने का अंदेशा जताया। अलबत्ता कहा कि फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी।

error: Content is protected !!