योद्धा का अवसान…87 साल में अंतिम सांस ली

चीन युद्ध में शामिल रहे पूर्व फौजी हीराबल्लभ सक्टा नहीं रहे
देवभूमि टुडे
चंपावत। चीन युद्ध के वीर सैनिक हीरा बल्लभ सक्टा नहीं रहे। वे 87 वर्ष के थे। पिछले कुछ समय से बीमार पूर्व फौजी ने अपने पैतृक गांव में अंतिम सांस ली। स्थानीय श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार हुआ।
चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के मल्ली खतेड़ा ग्राम पंचायत के नसखोला गांव के रहने वाले हीराबल्लभ सक्टा ने 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध में बहादुरी दिखाई। 6 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनाती के दौरान उन्हें सेना की ओर से जीएस मेडल (general service medal) से नवाजा गया। 30 अप्रैल 1968 तक उन्होंने सेना में सेवा दी। निधन पर पूर्व सैनिकों के साथ विभिन्न संगठनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

सैनिक हीरा बल्लभ सक्टा। (फाइल फोटो)
error: Content is protected !!