JEE एडवांस परीक्षा: लोहाघाट के रजत जोशी का कमाल, 97 परसेंटाइल नंबर के साथ दी IIT में दस्तक

IIT में प्रवेश पाने वाले चंपावत जिले के ग्रामीण क्षेत्र के पहले छात्र बने
इसी साल नैनीताल से इंटर की परीक्षा 95% अंकों के साथ पास की थी
देवभूमि टुडे
चंपावत। IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) मद्रास की ओर से आयोजित JEE (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) एडवांस में लोहाघाट के रजत जोशी ने शानदार सफलता हासिल की है। 97 परसेंटाइल नंबर लाने वाले रजत IIT में प्रवेश पाने वाले ग्रामीण क्षेत्र के पहले छात्र हैं। उन्होंने इसी साल नैनीताल से इंटर की परीक्षा पास की है।
लोहाघाट ब्लॉक के चनोड़ा गंगनौला गांव के मूल निवासी रजत जोशी देश की सर्वोच्च प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफल रहे हैं। उन्होंने पहले प्रयास में ऑनलाइन कोचिंग और खुद अध्ययन कर ये कामयाबी हासिल की है। इसी साल ICSE बोर्ड की इंटर की परीक्षा सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल से 95 प्रतिशत अंकों से पास की है। वहीं दसवीं बोर्ड में उन्होंने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
रजत के पिता किशोर जोशी नैनीताल दैनिक जागरण में ब्यूरो प्रभारी है। जबकि मां आशा जोशी एटीआई (उत्तराखंड प्रशासन अकादमी) में प्रशिक्षण प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। रजत ने सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा दादी रुक्मणि जोशी सहित परिजनों और गुरुजनों को दिया है। वे अपनी कामयाबी को लोकदेवताओं की कृपा और स्वर्गीय दादा रामदत जोशी के आशीर्वाद का फल भी बताते हैं। रजत की कामयाबी से क्षेत्र के लोग खुश हैं और वे इस सफलता को छात्रों के लिए प्रेरणाप्रबद बताते हैं।

रजत जोशी।
माता-पिता संग रजत जोशी।
आयुक्त दीपक रावत संग रजत जोशी।
error: Content is protected !!