इस साल 22 फरवरी से शुरू हल्द्वानी-चंपावत की हेलीकॉप्टर सेवा 10 मई से बंद थी
लेकिन 7 जून को न कोई हल्द्वानी से आया और न कोई यात्री गया
देवभूमि टुडे
चंपावत। 27 दिनों बाद फिर से चंपावत की हवाई सेवा शुरू हो गई है। ये सेवा 7 जून को फिर से शुरू हुई। लेकिन सुबह की उड़ान में न कोई हल्द्वानी से आया और न कोई चंपावत से गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्वाचन क्षेत्र वाले चंपावत जिले के लोगों के लिए इस साल 22 फरवरी से हल्द्वानी-चंपावत के बीच हवाई सफर शुरू किया गया था। इसके तहत रोज दो सेवा हल्द्वानी तक जाने के साथ दो सेवा हल्द्वानी से चंपावत आनी है। लेकिन ये सेवा 10 मई से बंद थी। सेवा देने वाली निजी कंपनी हेरिटेज प्राइवेट लिमिटेड ने तकनीकी कारणों से सेवा को 10 मई से 20 जून तक स्थगित रहने की बात कही थी। लेकिन 7 जून से सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। ज्यादातर लोगों को हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने की जानकारी नहीं होने से पहले दिन सुबह की दोनों सेवाओं पर एक भी यात्री नहीं आया या गया।