सुपर ओवर में 19 रन नहीं बना सका पाकिस्तान, सौरभ नेत्राल्वाकर बने USA की जीत के हीरो, 5 रन से जीत दिलाई
डलास (USA)। T-20 विश्व कप क्रिकेट के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। उसे मेजबान और बेहद कमजोर USA के आगे हार का सामना करना पड़ा। सुपर ओवर तक चले मैचा में पाक टीम 19 रन नहीं बना सकी और 5 रन से मैच हार गई।
USA के बीच पहले मुकाबले का फैसला सुपर ओवर में हुआ। पाकिस्तान ने USA को 160 का लक्ष्य दिया था। USA ने 159 बनाए और टाई हुए मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। सुपर ओवर में USA के जोंस ने इकलौता चौका मारा और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 3 वाइड फेंक कर 18 रन दे दिए। अब 19 रन का टारगेट USA के सामने था।
2010 में इंडिया के लिए UNDER-19 खेल चुके सौरभ नेत्रावल्कर गेंदबाजी करने आए। सिर्फ एक बाउंड्री दी, वो भी लेग बाई। पाकिस्तान के इफ्तिखार, फखर जमान और शादाब सिर्फ 13 रन बना सके। USA ने ये मैच सुपर ओवर में 5 रन से जीत कर इतिहास रचा।