पूर्णागिरि धाम में 18 घंटे बत्ती गुल, श्रद्धालु परेशान

बाराकोट क्षेत्र में भी परेशान रहे ग्रामीण, अंधड़ से क्षतिग्रस्त हुई थी बिजली की लाइनें देवभूमि टुडे चंपावत/पूर्णागिरि धाम। बुधवार को आए अंधड़ से मां पूर्णागिरि धाम के मेले की बिजाली व्यवस्था 18 घंटे ठप रही। इसके चलते श्रद्धालुओं और आम लोगों को दुश्वारी झेलनी पड़ी। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी का कहना है कि बत्ती गुल रहने के दौरान जनरेटरों की वैकल्पिक व्यवस्था से हालात को सामान्य किया गया। बुधवार रात करीब आठ बजे तेज अंधड़ से पूर्णागिरि मार्ग में बाटनागाड़ के पास बिजली के तारों के उपर एक भारी भरकम पेड़ गिर गया। जिससे बिजली के दो पोल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इससे पूर्णागिरि में अंधेरा छा गया। इससे श्रद्धालुओं को दुश्वारी झेलनी पड़ी। वन कर्मी रात भर पेड़ को हटाने में जुटे रहे। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि 6 जून अपरान्ह दो बजे बिजली सुचारू की जा सकी। इससे श्रद्धालुओं और पूर्णागिरि धाम के व्यापारी, पुजारी और आम लोगों को राहत मिली। वहीं बाराकोट में 11 केवी लाइन में सात चीड़ के पेड़ गिर गए। बिजली लाइन में पेड़ गिरने से काकड़, बिसराड़ी, कठलती, नदेड़ा, भनखोना, चमनपुर, बैड़ा, रैगांव, छुलापें, सूरी, पम्दा, बरदाखान आदि कई क्षेत्र प्रभावित रहे। जिस कारण हजारों लोग रातभर अंधेरे में रहे। बृहस्पतिवार दोपहर में फॉल्ट खोजने के बाद खामी को दूर कर आपूर्ति सुचारू की गई।

error: Content is protected !!