लोहाघाट में मीट विक्रेताओं सहित लोगों ने अनदेखी की तोहमत मढ़ी, 5 जून को तेज अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि से उनके भवनों और दुकानों में देवदार के पेड़ गिर गए थे देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट की मीट मार्केट में खतरा बने देवदार के पेड़ों का निस्तारण करने में हो रही देरी से नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया। जान माल के नुकसान को रोकने के लिए खतरा बने पेड़ों के शीघ्र निस्तारण की प्रशासन से मांग की। कहा कि कई बार पेड़ों के निस्तारण करने की मांग के बावजूद अनदेखी की जा रही है।
6 जून को मीट व्यापारियों, महिलाओं और बच्चों ने खतरा बने देवदार के पेड़ों का निस्तारण न किए जाने पर प्रदर्शन किया। कहा कि बरसात के समय हमेशा पेड़ों से उनकी दुकानों और भवनों को खतरा बना रहता है। पूर्व में भी भारी बारिश के कारण कई देवदार के पेड़ मीट मंडी में गिरे चुके हैं। 5 जून को भी तेज अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि से उनके भवनों और दुकानों में देवदार के पेड़ गिर गए, लेकिन जन हानि नहीं हुई। इससे एक दुपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। लोगों ने कहा कि देवदार के पेड़ हर वक्त खतरा बने हुए हैं। लोगों ने जल्द पेड़ों के निस्तारण की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, हरचरण, संतोष, सैफी खान, जहीर कुरैशी, अंकित, गीता, मनीष, गंगा नाथ, जुनैद यारखां आदि शामिल थे।