बाराकोट क्षेत्र का मामला 2.50 लाख न भेजने पर बेटे को गोली मारने की धमकी के बाद पिता के उड़े होश
बैंक मैनेजर ने दूसरी किश्त डालने से बचाया, मुनस्यारी घूमने गए बेटे से संपर्क होने पर पिता ने ली राहत की सांस
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। बाराकोट विकासखंड मुख्यालय में साइबर ठग ने बेटे के अपहरण के एवज में एक व्यक्ति के खाते से 1.20 लाख रुपये उड़ा लिए। गनीमत रही कि दूसरी बार भी रकम डालने गए व्यक्ति को बैंक प्रबंधक ने बचा लिया। पीडि़त ने ठगी की शिकायत 1930 में की है। 6 जून को बाराकोट के एक व्यक्ति के पास फोन आया कि उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया है। जल्द उनके खाते में ढाई लाख रुपया भेजो, नहीं तो बेटे को गोली मार देंगे। मुन्स्यारी घूमने गए बेटे को पिता ने फोन लगाया, तो संपर्क नहीं हो पाया। डर के मारे कहीं से जुगाड़ कर पिता ने साइबर डग के खाते में 1.20 लाख रुपये डाल दिए। उसके बाद ठग ने बाकी रकम देने की बात कही तो पिता दोबारा 1.30 लाख रुपये लेकर एसबीआइ की स्थानीय शाखा पहुंचे। खाते में रुपए डाल ही रहे थे, तो मैनेजर ने कारण पूछ लिया। प्रबंधक को आप बीती सुनाने के बाद ठगी का अंदेशा हुआ। इस बीच बेटे से भी संपर्क हो गया। मैंनेजर ने ठग से बात करने की कोशिश कि लेकिन उसने फोन बंद कर दिया। बाराकोट चौकी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि ठगी के शिकार हुए व्यक्ति ने 1930 में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल चौकी में तहरीर नहीं दी है। लोहाघाट थाना प्रभारी अशोक कुमार ने लोगों से साइबर ठगों से सतर्क एवं जागरूक रहने की अपील की है।