चंपावत में वर्कशॉप के पास पेड़ गिरने से तीन वाहनों को नुकसान
कोलीढेक पुल के पास गौशाला में गिरा देवदार का पेड़
फल और बागवानी को भी भारी नुकसान
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। 5 जून की शाम 6 बजे बाद चंपावत जिले के पहाड़ी क्षेत्र में तेज अंधड़, ओलावृष्टि के बीच बारिश हुई। तकरीबन 15 मिनट तक चले अंधड़ से जिले के कई हिस्सों में 35 से ज्यादा पेड़ गिर गए। चंपावत में फर्त्याल गार्डन के पास पेड़ गिरने से मोटर वर्कशॉप में मरम्मत के लिए आई तीन कार क्षतिग्रस्त हो गई। चंपावत जवाहर नवोदय विद्यालय के पास धीरज पांडे के घर की गौशाला की छत उड़ गई। लोहाघाट में हिटलर बाजार में एसएसबी कैंप के पास पिकअप वाहन के ऊपर पेड़ गिर गया। तूफान से चंपावत-मंच-तामली सड़क हरम के पास घंटों बंद रही। मंच की पुलिस चौकी के प्रभारी मनोहर सिंह रावत और उनकी टीम ने मौके पर पहुंच ग्रामीण राहुल बोहरा, जगदीश सिंह, अशोक महर, वाहन चालक विक्रम सिंह, राजू सिंह आदि के साथ मिल रोड खोलने के लिए रास्ते में आए पेड़ों को काटने में जुटे रहे। तल्लादेश सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली लाइनों के टूटने से आपूर्ति पर भी इसससे असर पड़ा है। चंपावत और मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा में भी एक घंटे से अधिक समय तक बिजली सप्लाई बाधित रही।
लोहाघाट रोडवेज स्टेशन के पास देवदार का पुराना पेड़ मीट मंडी की दुकानों और पर्यावरण मित्र हरचरन के मकान पर गिर गया। जिससे एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई। खेतीखान रोड पर एक मकान और कोलीढेक पुल के पास दिनेश चंद्र पंत, बसंत चौबे की गौशाला के ऊपर देवदार का भारी भरकम पेड़ गिर गया। पेड़ों को हटाने के लिए कई टीमों को मौके पर लगाया गया है। लोहाघाट, बाराकोट और पाटी क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में पेड़ गिरने से कई जगह घरों और वाहनों को क्षति पहुंची है। अंधड़ की वजह से आड़ू, सेब, खुमानी, पुलम आदि को नुकसान हुआ है।