पहले राउंड में अजय टम्टा 1864 वोटों से आगे, 14 राउंड तक होगी मतगणना देवभूमि टुडे चंपावत। चंपावत जिले में मतगणना 4 जून को ठीक 8 बजे से शुरू हो गई है। लोहाघाट सीट के वोटों की गिनती वन पंचायत हाँल और चंपावत सीट की मतगणना नगरपालिका हाँल में की जा रही है। भाजपा प्रत्याशी चंपावत अजय टम्टा चंपावत जिले में 3787 वोटों से आगे चल रहे हैं। दोनों सीटों में मतगणना 14 राउंड तक चलेगी। लोहाघाट में 185 और चंपावत में 159 EVM गिनी जानी हैं। 19 अप्रैल को हुए मतदान में लोहाघाट में 59433 वोट और चंपावत सीट पर 55604 वोट पडे़ थे। चंपावत सीट से पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा निकटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रदीप टम्टा से 1864 वोटों से आगे चल रहे हैं। अजय टम्टा को 2247 और प्रदीप टम्टा को 383 वोट मिले हैं। लोहाघाट सीट से पहले राउंड में 1923 वोटों से आगे है। भाजपा को 2686 और कांग्रेस प्रत्याशी को 763 वोट मिले हैं।
Related Posts
गढ़वाल में CONGRESS की जीत…कुमाऊं में भी जश्न
- Chandrashekhar Joshi
- July 13, 2024
- 0