अध्यक्ष के लिए 2, जबकि महामंत्री, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर एक-एक नामांकन
3 जून को जांच, 5 जून को नाम वापसी की तिथि, मतदान 9 जून को
देवभूमि टुडे
चंपावत। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की चंपावत नगर इकाई के चुनाव के लिए 2 जून को नामांकन पत्र भरे गए। 4 पदों के लिए 5 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा कराए। अध्यक्ष पद पर विकास शाह और मुकेश गिरी ने नामांकन पत्र भरा। महामंत्री पद के लिए हरीश चंद्र सग्टा, उपाध्यक्ष पद पर कमलदीप तिवारी और कोषाध्यक्ष पद पर लक्ष्मण सिंह पुजारी ने अकेला नामांकन पत्र भरा। मतदान 9 जून को होगा। चुनाव की समूची प्रक्रिया जीआईसी तिराहे पर स्थित SHIVA RESIDENCY में की जा रही है।
मुख्य चुनाव अधिकारी दीवान सिंह बोहरा और चुनाव अधिकारी बसंत सिंह तड़ागी ने बताया कि 3 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 5 जून को शाम 3 से 5 बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी। मतदान 9 जून को सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक होगा। 4 बजे से मतगणना कर उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा। चुनाव पर्यवेक्षक एडवोकेट शंकर दत्त पांडे, जिलाध्यक्ष सतीश जोशी और जिला महामंत्री कमलेश राय ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी पुख्ता तैयारियां की गई है। चुनाव में 652 मतदाता हैं।