BREAKING: नगर निकायों के चुनाव खिसके…तीन माह और बढ़ा प्रशासकों का कार्यकाल

राज्यपाल की मंजूरी के बाद शाासन की ओर से अधिसूचना जारी
2 दिसंबर 2023 से तैनात हैं प्रशासक
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड की नगर निकायों के चुनाव फिलहाल अभी नहीं होंगे। नगर निकाय प्रशासकों का कार्यकाल फिर से बढ़ाया गया है। राज्यपाल की ओर से प्रशासकों के कार्यकाल विस्तार को स्वीकृति मिल गई है। इस संबंध में 2 जून को प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु ने अधिसूचना जारी की है।
जारी अधिसूचना में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता प्रभावी होने के कारण नगर निकायों की निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने में संभावित देरी के दृष्टिगत ये कदम उठाया जा रहा है। प्रशासकों का कार्यकाल 3 माह अथवा नगर निकायों के बोर्ड के गठन, जो भी पहले हो, तक के लिए विस्तारित किया गया है। उत्तराखंड में नगर पालिका, नगर पंचायत और नगर निगमों को मिलाकर कुल 95 नगर निकाय हैं। उत्तराखंड के तमाम निर्वाचित नगर निकाय बोर्डों का कार्यकाल पूरा होने के बाद 2 दिसंबर 2023 से प्रशासकों की तैनाती है।

error: Content is protected !!