अस्पताल ने रेफर किया… बगैर DOCTOR वाली AMBULANCE में प्रसव हुआ

द्वाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने Serious बता रेफर किया था, लेकिन रास्ते में जन्मा शिशु

देवभूमि टुडे

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो प्रसव नहीं हो सका, वह, डाँक्टर विहीन ambulance में हो गया। द्वाराहाट सीएचसी ने प्रसव पीड़िता को भर्ती किया और बाद में उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही आपात सेवा की 108 एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव हुआ। एंबुलेंस कर्मियों ने उसका सुरक्षित प्रसव कराया।
1 जून को ब्लॉक के तल्ली मिरई निवासी ललिता आर्या (30) को परिजन प्रसव के लिए सीएचसी लाए। चिकित्सकों ने उसे भर्ती किया। लेकिन एक घंटे बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रसव कराने से हाथ पीछे खींच दिए। हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन महिला को 108 एंबुलेंस से हायर सेंटर रवाना हुए। 20 किमी दूर चौकुनी के पास तबीयत बिगड़ी, तो जच्चा-बच्चा की जान बचाने के लिए एंबुलेंस कर्मियों ने प्रसव कराने की जिम्मेदारी उठाई।
ईएमटी जीवन भंडारी और चालक दिगंबर सुयाल ने सड़क किनारे एंबुलेंस खड़ी कर गर्भवती का सुरक्षित प्रसव कराया। उसने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा को इसके बाद रानीखेत उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। द्वाराहाट की महिला चिकित्सक ने बताया कि प्रसव से पूर्व गर्भवती को अधिक रक्तस्राव हो रहा था। गंभीर हालत को देखते हुए महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया।

error: Content is protected !!