चंपावत न्यू बीरशिव स्कूल में चार वर्गों में पेंटिंग प्रतियोगिता भी हुई
देवभूमि टुडे
चंपावत। दुग्ध संघ प्रबंधक पुष्कर सिंह नगरकोटी ने कहा कि दूध इंसानी सेहत के लिए ही नहीं, रोजगार और अर्थव्यवस्था की महत्वपूर्ण धुरी है। विश्व दुग्ध दिवस के मौके पर 1 जून को न्यू बीरशिवा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने आंचल दूध और दूध से निर्मित अन्य उत्पादों की गुणवत्ता की जानकारी दी। प्रबंधक ने कहा कि चंपावत जिले में ही 224 समितियों के जरिए रोजाना 13 हजार लीटर दूध एकत्र किया जा रहा है। इससे जिले की पांच हजार से अधिक महिलाओं को सीधा लाभ हो रहा है। बाद में चंपावत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से चार वर्गों मे हुई पेंटिंग प्रतियोगिता का आगाज प्रधानाचार्य रवि पटवा ने किया। सब जूनियर वर्ग में मानवी, स्वाति मेहता, कार्तिक कुमार, जूनियर वर्ग में पार्थ बडेला, आयुष तड़ागी, प्रभात कुमार, माध्यमिक वंदना, महिमा जोशी, शिवानी बिष्ट, सीनियर वर्ग में आदित्य तड़ागी, नीरज सिंह बोहरा और सुमित नेगी क्रमश:प्रथम तीन स्थानों पर रहे। आयोजन में दुग्ध संघ की ओर से सुरेंद्र सिंह तड़ागी, हिमांशु पांडेय, ललित कोटियाल, दीपा गहतोड़ी, सुमन बोहरा, निकिता आदि मौजूद थे।