भाषण, चित्रकला से दिया संदेश़, यूनिवर्सल इंटर काँलेज में हुए कार्यक्रम में डीएम व एसपी ने युवाओं को स्वस्थ भारत निर्माण के लिए किया प्रेरित देवभूमि टुडे
चंपावत। विश्व तंबाकू नियंत्रण दिवस पर यूनिवर्सल इंटर काँलेज में हुए कार्यक्रम में बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना थीम पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता के जरिए तंबाकू के नुकसान बताए। जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की ओर से गोरलचौड़ मैदान से बाजार होते हुए यूनिवर्सल स्कूल तक रैली निकाली गई। डीएम नवनीत पांडे, एसपी अजय गणपति, सीएमओ डाँक्टर केके अग्रवाल ने सभी से नशे से दूर रहते हुए स्वस्थ व आदर्श समाज की स्थापना की बात कही। यहां हुए नुक्कड़ नाटक में जीजीआईसी, यूसीएस, जीआइसी अव्वल रहे। भाषण में यूसीएस की शिवानी खर्कवाल, मल्लिकार्जुन की सुमन धोनी, इसी विद्यालय की प्रियंका पांडेय, पोस्टर में यूसीएस की सुमन भट्ट, जीआइसी की वर्धा जोशी, उदयन की गुंजन ढेक, निबंध में जीआइसी के सुनील जोशी, जीजीआइसी की मनीषा तिवारी, यहीं की किरन बिष्ट शीर्ष तीन स्थानों पर रहे। संचालन प्रेम बल्लभ भट्ट ने किया। नशामुक्ति के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य के लिए नशा हटाओ जीवन बचाओ संस्था के संंयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य को सम्मानित किया गया। तम्बाकू नशा छोड़ने वाले हरीश उप्रेती ‘हरु’ एवं नशा छुड़वाने के लिए प्रेरित करने वाले व्यवसायी लक्ष्मण सिंह पुजारी को नशा हटाओ जीवन बचाओ अभियान की ओर से सम्मानित किया। अभियान के संयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य को नशामुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाले सामश्रवा आर्य को डीएम, एसपी व सीएमओ ने सम्मानित किया। तंबाकू निषेध पर काव्य प्रस्तुति देने वाली उदयन स्कूल पांचवीं की छात्रा ‘संस्कृति’ को सीएमओ ने सम्मानित भी किया। वहीं हिमवत्स संस्था की ओर से जूनियर हाईस्कूल कुलेठी में हुए कार्यक्रम में डाँक्टर बीडी सुतेड़ी ने नशे के दुष्परिणाम की जानकारी दी। प्रधानाध्यापक आरएस बोहरा ने प्रदेश को नशामुक्त बनाने की अपील की। यहां प्रो. प्रेम बल्लभ बिष्ट, प्रधानाध्यापक हीरा गिरी, नवीन रस्यारा, नरेश जोशी, कविता वर्मा, कामिनी वर्मा, मुन्नी अधिकारी आदि मौजूद रहे। पाटी के राजकीय हाईस्कूल बिसारी में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता हुई। एसएमसी अध्यक्ष रेखा देवी, रवीश पचौली, सुशीला, महेश राम ने विजेताओं को सम्मानित किया। पंडित बेनीराम पुनेठा जीआइसी लोहाघाट में प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे के निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। यहां वीएस चौहान, हेमा जोशी, एचएस भट्ट, नवीन उप्रेती आदि मौजूद रहे। नशामुक्त परिवेश एवं स्वच्छ पर्यावरण अभियान संयोजक शूल ने क्वेरालाघाटी के नदोला में नशामुक्ति विचार-गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए तंबाकू सहित सभी प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील की। रुद्रमणि भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित विचार गोष्ठी में लक्ष्मण सिंह, रोशन सिंह, जीवानंद, भीम सिंह, महेश चंद्र रामसिंह आदि ने विचार रखे।