लिफ्ट योजना के निर्माण की सुस्त गति से हो रही मुश्किल
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। गुमदेश क्षेत्र की ग्राम पंचायत जाख के जिंडी तोक में पेयजल संकट गहरा गया है। समस्या को कम करने के लिए जल संस्थान वाहनो से पानी बांट रहा है, लेकिन इसके बावजूद ग्रामीणों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने समस्या के स्थाई समाधान के लिए जल जीवन मिशन के तहत बन रही लिफ्ट पेयजल योजना का निर्माण जल्द पूरा करने की मांग की है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य मदन कलौनी, बृजमोहन, जोत राम, दुर्गा सिंह, गुमान सिंह, पुष्पा कलौनी, पार्वती देवी, कलावती देवी आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत जाख के जिंडी तोक के लिए पुल्ला के समीप छीड़ी खोला से बनी पेयजल योजना का सा्रेत सूखने से छह माह से पेयजल संकट बना हुआ है। गर्मी बढऩे के साथ इन दिनों जल संकट और अधिक गहरा गया है। इससे तोक में रहने वाले 65 परिवारों को दिक्कत हो रही है। जिंडी तोक के लिए जल जीवन मिशन के तहत पीला गाड़ से लिफ्ट पेयजल योजना का निर्माण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन कार्य की धीमी गति से निकट भविष्य में पेयजल समस्या के समाधान की उम्मीद नहीं है। लोगों का कहना है कि जल संस्थान वाहनों के जरिए पेयजल आपूर्ति करा रहा है, लेकिन सभी परिवारों के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। इधर जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि जिंडी गांव के लिए लिफ्ट योजना का कार्य अंतिम चरण में है। घरों को जोडऩे वाली लाइनों को बिछाने का काम अंतिम चरण में है।